थीम पार्क और अफ्रीका से आये जानवर बढ़ाएंगे पटना के चिड़ियाघर का आकर्षण।
पटना के चिड़ियाघर में दर्शक को जल्दी ही जीव-जंतुओ के दीदार के साथ विभिन्न प्रकार के थीम आधारित पार्क की भी सैर कर सकेंगे। पटना ज़ू में दक्षिण अफ्रीका से शेर सहित कई तरह के जंगली जानवर लाने की तैयारी भी है।
1.
Nbc24 desk:- पटना के लोगों के लिए घूमने- फिरने के ठिकाने में चिड़ियाघर का स्थान काफी खास हैं। यहाँ लोग प्रकृति का सनिनधय का आनंद उठाने पहुंचते हैं। यहाँ ढेरों जीव-जंतुओ के साथ ही हरियाली भरा वातावरण शहरी भागदौड़ से थके लोगों को सुकून देता है। पटना ज़ू यानि संजय गाँधी जैविक उघान घूमने वाले दर्शकों के लिए अछि खबर हैं। दर्शक यहाँ जल्दी ही जीव-जंतुओ के दीदार के साथ विभिन्न प्रकार के थीम आधारित पार्क की भी सैर कर सकेंगे। पटना ज़ू में दक्षिण अफ्रीका से शेर सहित कई तरह के जंगली जानवर लाने की तैयारी भी है।
आपको बता दे की थीम आधारित पार्क बनाने का कार्य जुलाई के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएगा। 32 हज़ार वर्गमीटर में थीम आधारित पार्क का निर्माण किया जना है। थीम आधारित पार्क के तहत यहाँ पर मेडिसिन गार्डन, तितली गार्डन, बोनसाई गार्डन समेत 11 तरह के पार्क बनाये जायेगे।
वही चिड़ियाघर के औषधिय पार्क बनाये जायेगे। औषधीय पौधे के प्रति जागरूकता लेन के उद्देश्य से यह काम किया जा रहा है। लोगों को कियोस्क के ज़रिये औषधिये पौधे की जानकारी दी जाएगी। बाद में लोगों यहाँ से औषधीय पौधे खरीद भी सकेंगे। लोगों को औषधीय पार्क की जानकारी देने के लिए औषधिय गार्डन में गाइड की भी सुविधा रहेगी।